रिपोर्ट धीरज जॉनसन,दमोह
दमोह:पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह द्वारा फरार आरोपी एवं वारंटीयों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक भावना दांगी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत ने थाना के फरार आरोपी एवं फरार वारंटीयों के पकड़ने हेतु टीम गठित की जो थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 19 मार्च को अप.क्र. 8/22 धारा 457,380 ताहि. के फरार एवं 3000 रूपये के इनामी आरोपी गिण्डे उर्फ इमरान पठान पिता शेख इमाम एवं स्थाई वारंटी वारिस पिता गुलाम कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से मारपीट करने, अवैध हथियार रखने, गौवंश वध अधिनियम एवं चोरी नकबजनी के पूर्व से 12 अपराध पंजीबद्ध है आरोपी गिण्डे उर्फ इमरान पठान पिता शेख इमाम उम्र 32 साल निवासी चैनपुरा एवं वारिस (22) पिता गुलाम कुरैशी,। निवासी कसाई मंडी दमोह को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी,उप निरीक्षक प्रियंका पटैल, प्रधान आरक्षक डेलन, आरक्षक योगेन्द्र यादव, आरक्षक रुपनारायण, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्ण कुमार,आरक्षक नरेन्द्र द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।