सोड़रपुर में एक की मौत, चार घायल, रजपुरा में एक की मौत एक घायल
रिपोर्ट-देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
शुक्रवार को रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सोडरपुर और रजपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियो की मौत हो गई है। और चार घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले रजपुरा निवासी पप्पू साहू पिता हरचरण साहू उम्र 22 साल एवं सोडरपुर निवासी इंद्रजीत विश्वकर्मा पिता चंद्रहास विश्वकर्मा की मौत हो गई है । वही सोडरपुर निवासी बुद्धुरम राय पिता भोगीराम राय की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पप्पू शुक्रवार की दोपहर खेत में काम करने गया हुआ था इसी दौरान बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई बिजली की चपेट में आने से युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई। वही ग्राम सोडरपुर में तेज आंधी तूफान के चलते किसानों ने अपनी फसल निकालने के लिए ट्रेसिंग तेज कर दी इसी दौरान सोडरपुर में किसान इंद्रजीत विश्वकर्मा पिता चंद्रहास विश्वकर्मा थेसिंग कर रहा था उसी समय बिजली गिरने से किसान को गंभीर हालत में गैरतगंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम सोड़रपुर के अजय रैकवार पिता धनसिंह रैकवार उम्र 22 वर्ष, दीपक आदिवासी पिता लीलाधर आदिवासी उम्र 25 वर्ष, छोटू रैकवार पिता गुड्डू रैकवार उम्र 18 वर्ष घायल है जिनका सिविल हॉस्पिटल गैरतगंज में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।