लखनऊ| यूपी विधानसभा की नियमावली का मसौदा तैयार कर लिया गया है। अगले सत्र में इसे पेश किया जाएगा।उत्तर प्रदेश विधानसभा की नियमावली अब विधानमंडल के अगले सत्र में पेश होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से गठित समिति ने नियमावली का मसौदा तैयार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक नियमावली के मसौदे का संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के स्तर से अध्ययन नहीं हुआ है। बजट सत्र में व्यस्तता के चलते खन्ना ने नियमावली का अध्ययन करने और महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए कुछ समय मांगा है।लिहाजा इस बजट सत्र में नियमावली पेश नहीं हो सकेगी। विधानमंडल के अगले सत्र में नियमावली पेश की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.