अखिल भारतीय सेहरिया महासभा एवं समग्र आदिवासी संगठनों के तत्वाधान में निकली शबरी माता की जयंती पर विशाल शोभायात्रा
श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने शोभा यात्रा पर बरसाए फूल, स्वागत से अभिभूत हुए आदिवासी समाज के लोग
सी एल गौर रायसेन
अखिल भारतीय आदिवासी सहरिया महासभा एवं गोंडवाना क्रांति संगठन, समग्र आदिवासी संगठन के तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित की गई विशाल शोभायात्रा नगर के पाटन देव श्री हनुमान मंदिर से शुरू हुई जो सागर मार्ग होते हुए गर्ल्स स्कूल के सामने आई जहां गुरु कृपा कृषि सेवा केंद्र के पास श्री हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विशाल शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया एवं शबरी माता की झांकी पर पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह कुशवाह, बबलू ठाकुर, लीला सोनी, बृज बिहारी मिश्रा, पंडित राजेंद्र दुबे, संदीप दुबे, सीएल गौर, मुकेश राठी, निमित्त चतुर्वेदी, जितेंद्र शर्मा, उपेंद्र गोतम, तिलक शाक्य, आदित्य चावला, अशोक मालवीय, बलवीर सेन, सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद थे। शोभा यात्रा भोपाल सागर तिराहा होते हुए भोपाल मार्ग स्थित गेट से होकर दशहरा मैदान पहुंची जहां सभा का आयोजन किया गया जिसे आदिवासी समाज संगठनों के अनेक पदाधिकारियों ने संवाद किया एवं शबरी माता के बताए गए मार्ग पर सभी से चलने का आह्वान किया गया ।
इस मौके पर आदिवासी कलाकृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक आदिवासी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सराहना कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा की गई। शोभा यत्रा का जगह-जगह नगर में लोगों ने स्वागत किया, शोभायात्रा में शामिल आदिवासी समाज के लोग भारी खुश नजर आ रहे थे, शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाएं पुरुष शबरी माता के जयकारे लगाते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे। आदिवासी लोगों के हाथों में तीर कमान थे और शोभायात्रा में जो झांकी चल रही थी उस पर आदिवासी कलाकृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करते हुए कलाकार साथ चल रहे थे।