रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के सिरसौद में अवैध आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट में यहां पर 3 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। जिस कच्चे मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी वहां पर विस्फोट के बाद उस मकान की छत उड़ गई। इस विस्फोट के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बुरी तरह झुलसे तीन लोगों को यहां पर लोगों ने बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। इस आतिशबाजी विस्फोट में जो घायल हुए हैं उनके नाम आकाश, सुहान, नेहा खान बताए गए हैं।
शादी विवाह के लिए बनाई जा रही थी आतिशबाजी-
बताया जा रहा है कि सिरसौद में जिस स्थान पर यह अवैध आतिशबाजी बनाई जा रही थी वहां शादी विवाह के लिए यह आतिशबाजी बनाई जा रही थी। ईशाद खान नामक व्यक्ति यहां पर इस अवैध आतिशबाजी का निर्माण करता था। इसी दौरान जहां पर विस्फोट हो गया विस्फोट में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
बदरवास में एक दर्जन लोगों की मौत के बाद भी हादसे से नहीं लिया सबक-
शिवपुरी जिले में अवैध आतिशबाजी बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। बीते कुछ महीने पहले जिले के बदरवास में भी अवैध आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट हुआ था जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। एक मुस्लिम परिवार के यहां पर आतिशबाजी बनाने का काम चलता था यहां पर विस्फोट के बाद आसपास की बिल्डिंग भी हिल गई थी जिसमें आधा दर्जन की मौत हुई थी।