सीहोर से अनुराग शर्मा
शहर की पाश काॅलोनी दांगी स्टेट में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिपिक केबी वर्मा के घर मंगलवार काे आर्थिक अपराध इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो EOW ने दबिश दी। एक टीम घर पर कार्रवाई में जुटी है। सूत्र बताते हैं कि रेड आय से अधिक संपत्ति को लेकर डाली गई है। EOW के एसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ कार्रवाही है। दबिश में करीब 45 लाख रुपए नकदी और 8 लाख रुपए के आभूषण मिले हैं।
सीहोर में स्वास्थ्य विभाग में रह चुके लिपिक केबी वर्मा अभी बैतूल में पदस्थ हैं। उसे स्टोर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोपहर में EOW की टीम दांगी स्टेट में उनके घर पहुंची। सूत्रों की माने तो टीम को घर से करीब 45 लाख रुपए नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण और कुछ पॉलिसियां मिली हैं। बता दें कि वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे। बताया जा रहा है कि दोनों जगह पर टीम कार्रवाई कर रही है।