बड़वानी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में ऊर्जा क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एल गुप्ता ने इन गतिविधियों का शुभारंभ किया। आज भौतिकी विभाग में “नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों की उपयोगिता” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ऊर्जा क्लब के संयोजक डॉ श्याम नाईक ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण अभियान के अंतर्गत वर्तमान समय में ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनो की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से उक्त प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। तेजी से घटते हुए जीवाश्मीय ईंधनों तथा ऊर्जा की बढ़ती मांग से यह आवश्यक हो गया है कि हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की तरफ ध्यान दें । नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत वे स्रोत है, जो प्रदूषणकारक नहीं है, जिनके भण्डार में प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा पुनर्स्थापन होता रहता है, ये समाप्त न होने वाले स्रोत है। जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा इत्यादि। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप डॉ पंकज पटेल और प्रो कपिल अहीरे रहे। प्रतियोगिता में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर रोशन आर्य एम एस सी बाटनी, द्वितीय स्थान पर राकेश जाधव बीएससी सेकंड ईयर और तृतीय स्थान पर तनीशा यादव बीएससी फाइनल ईयर रहे। इस दौरान क्लब के सदस्य प्रो सपना तिवारी, प्रो अर्पिता पटेल, प्रो निकिता कर्मा, दिनेश नरगांवे उपस्थित रहे।