सरकार ने मांगे नहीं मानी तो प्रदेश स्तर पर होगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशाल आंदोलन
सी एल गौर रायसेन
नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के आसपास सहित पूरे जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, इस दौरान जिलेभर की आंगन गाड़ियों में कार्यकर्ता हड़ताल पर चली गई है । जिला मुख्यालय स्थित सागर भोपाल तिराहे के पास धरना प्रदर्शन कर रही सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा हमें नियमित नहीं किया जा रहा है इसी मांग को लेकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं उन्होंने बताया कि 28 जनवरी तक अगर प्रदेश सरकार ने हमारी मांगें मान ली तो ठीक है अगर सरकार मांगे नहीं मानती तो इसके पश्चात प्रदेश स्तर पर राजधानी भोपाल में पूरे प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धरना आंदोलन आंदोलन एवं प्रदर्शन कर विरोधी एवं नियमितीकरण की मांग करेंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से आंगनवाड़ी केंद्रों पर व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई है कई आंगनवाड़ी बगैर कार्यकर्ता के सुनसान दिखाई देने लगी हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर जमकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की एवं प्रदेश सरकार से शीघ्र ही अपनी मांगें पूरी करने की गुहार लगाई इस अवसर पर हड़ताल पर जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में सांची गैरतगंज बेगमगंज सिलवानी उदयपुरा बाड़ी औबेदुल्लागंज इन सभी विकासखंड क्षेत्र के तहत आने वाली आंगनबाड़ियों की कार्यकर्ताओं ने नियमितीकरण की मांग रखते हुए हड़ताल शुरू की है।