सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के सांची जनपद के ग्राम सेमरा में 70 वर्षों से लगातार गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सेमरा में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है।
गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम सेमरा हाईस्कूल प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ग्राम सेमरा के मुख्य मार्गो से होती हुई मेला ग्राउंड मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों कन्या सर पर कलश लेकर चल रही थी। वहीं गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हुए। बता दें कि हर वर्ष की तरह इस 70 वे वर्ष भी 3 दिन तक चलने वाली गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है। जिसका सोमवार को पूर्णाहुति विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।