गोहरगंज रायसेन।पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं यातायात जन जागरूकता संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मूल उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना ताकि यातायात जन जागरूकता के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज थाना गोहरगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टॉप सहायक उप निरीक्षक दिलीप ,प्रधान आरक्षक राम मनोहर आरक्षक बृजेश ,अंकित नितेश द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों तथा 34 मील हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई हेलमेट लगाने एवं हेलमेट के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन ना चलाएं,नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाएं इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा दुर्घटना होने उपरांत उसका परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि की जानकारी ग्रामीण जनों तथा वाहन चालकों को दी गई एवं नशा न करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , यातायात नियमों का पालन करने के साथ वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई।
ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई । तथा आम नागरिकों से अपेक्षा की गई कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का हिस्सा बने यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाएं स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का मूल उद्देश्य यही है कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें
यातायात नियमों के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को कम किया जा सके।
यातायात नियमों का पालन कर आम नागरिक सुरक्षित चलें , नशे में वाहन ना चलाएं इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को दी जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा , हाईवे पर वाहन चालकों को, ग्राम चौपालों एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा दी जा कर प्रत्येक थाना स्तर पर निरंतर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।