सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के अजा.मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूरज दोहरे के सलामतपुर आगमन पर नव नियुक्त भाजपा अजा. मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय एवं नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी सदस्य हरीश मालवीया के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नगर वासियों द्वारा फूल मालाओं एवं ढोल ताशों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।सूरज दोहरे ने सभी को इस भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद प्रकट कर कहा कि हम सबको एक साथ पार्टी एवं संगठन के लिए सदैव कार्य कर जनता की सेवा करना है।वहीं हरीश मालवीया द्वारा सूरज दोहरे के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूरज दोहरे एवं नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय का हार फूल मालाओं से स्वागत कर सभी सहयोगियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं में जान डालते हुए कहा कि हम सब कन्धे से कंधा मिलाकर जी जान से भाजपा एवं संगठन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे। एवं सत्य पथ पर चलते हुए जनसेवा की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।
स्वागत कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय, विजय लोहट, राकेश शर्मा, कन्हैया लाल, जीवन सिंह, कोमल वंशकार, राधेश्याम वंशकार, दिलीप मालवीय, हेमराज अहिरवार, इदरीश खान, समद पठान, आशिक़ पठान, कमलेश कुशवाह, जीवन सिंह, हरगोविंद, फूल सिंह यादव, संतोष वंशकार, मन्नू लाल कुशवाह, संतीश ठाकुर, सूनील वंशकार, शेखर वंशकार, रंजीत इमने, अभिजीत इमने, राहुल अहिरवार, मनोज अहिरवार, सूरज कोरी, अमन चिड़ार, अभिजीत इमने, अभिषेक चिड़ार,अनिकेत राय, मुकुल पासी, पिंटू वंशकार,हर्ष लोहट, शुभम अहिरवार, सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नगर के वरिष्ठ जन एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।