–गुरु कृपा से युद्व में भारी पड़ा दधीवल
शीत लहर के बाद भी रामलीला देखने मैदान में डटे रहे दर्शक
सी एल गौर रायसेन
श्री रामलीला महोत्सव के चलते गुरुवार को नारातक वध की लीला का मैदानी मंचन कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। लीला के अनुसार इधर लंकापति रावण मन ही मन व्याकुल होता है और कहता है कि मेरी सेना के वीर मेघनाथ, अहिरावण, कुंभकरण, अक्षय कुमार जैसे महान योद्धा मारे गए, इसके पश्चात वह नारायण तक को बुलाते हैं और कहते हैं कि बस तुम पर ही मुझे विश्वास है कि मैदान में तुम विजय होगे जिस पर नारातक रावण से आज्ञा लेकर के रामा दल की ओर सेना लेकर चलता है उधर रामजी की सेना जब नारातक की सेना को देखती है तो उधर से राम जी की सेना भी तैयार होकर मैदान में आ जाती है । दोनों सेनाएं आमने सामने होती है इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान मिलकर नारातक से युद्ध करते हैं परंतु नारातक पराजित नहीं होता जिस पर हनुमान जी राम जी से कहते हैं कि हे प्रभु अभी तक मैंने ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जो कि आपके सामने रण मैदान में इतनी देर तक लड़ा हो यह पता नहीं कौन महान योद्धा है कुछ समझ नहीं आ रहा है इस बीच सभा में विभीषण जी रहस्य बताते हुए कहते हैं कि हे स्वामी सुग्रीव का पुत्र दधिवल है और वह नारातक के साथ में एक ही पाठशाला में पढ़ते थे, दोनों गुरु शुक्राचार्य के शिष्य हैं दोनों को उन्हीं ने विद्या अध्ययन कराया है जब नारातक विद्यालय में दाधीबल को मारता पीटता था उस दौरान गुरु शुक्राचार्य ने नारातक को श्राप दे दिया था कि जब भी तुम्हारी मृत्यु होगी उसका कारण दधिवल ही बनेगा जाओ मैं सिराफ देता हूं। इधर भगवान राम हनुमान जी को दधीबल के लिए लेने भेजते हैं, इस प्रकार से मैदान में दधिवल और नारातक के बीच घनघोर युद्ध होता है युद्ध काफी देर तक चलता है अंत में दधिबल के हाथों से नारातक मारा जाता है, इस दौरान नारातक की भूमिका गुरुदयाल बैरागी और दधीबल की भूमिका सुरेंद्र शुक्ला द्वारा निभाई गई।
रामलीला में शुक्रवार को होगा तारिणी सेन का वध ।
रामलीला के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तारनी सेन वध की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा, रामलीला अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसके पश्चात लंकापति रावण वध की लीला शनिवार को की जाएगी जो कि हजारों दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।