Let’s travel together.

बच्चों को अपने माता पिता की इज्जत सम्मान का ध्यान रखना चाहिए

0 210

राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन

बच्चों को ऐसी शिक्षा दो की कभी ऐसे कपड़े मत पहनना जिससे आपका तन दिखे जिस दिन तुम्हारा तन दिखने लगे उस दिन तुम्हारा शील नष्ट होने लगेगा।
उक्त बात समीपस्थ ग्राम दिवटिया ग्राम में चल रही श्री मद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक पूज्य गुरुदेव श्री गौ सेवक राधेश्याम नागर हाटकेश्वर खंजरपुर ने शुक्रबार को श्री मद भागवत कथा के दौरान कही।साथ ही कहा कि जब भी किसी से मिलो टाटा बाय बाय करके न मिलो बल्की जय श्री कृष्ण ,जय श्री राम कह कर मिलना । जिससे सदैव तुम्हे अपनी गुरु माता पिता की सीख याद रहेगी।


इस लिए मेरा सभी से कहना है कभी भी अपने माता पिता को मत लजाना आज तुम्हारी पहचान तुम्हारे माता पिता ही है।जो माता पिता की सेवा करता है उसे स्वर्ग में निश्चित स्थान मिलता है।जरा से प्यार के चक्कर मे उन्हें मत भूल जाना।इस दौरान राजा परीक्षित की कथा एवं कृष्ण रुकमणी विवाह की कथा का भी पूर्ण तरीके से कथा के द्वारा श्रवण कराया ।


दिवटिया ग्राम में उक्त श्रीमद् भागवत कथा नारायण सिंह पटेल योगेंद्र पटेल डॉक्टर कृष्णकांत धाकड़ एवं समस्त ग्रामीणों के द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है।
आज की कथा में क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओपी मीना, राजकुमार पटेल,रविन्द्र विजय, संजय मीना,सोनू चौकसे, नरेंद्र शर्मा,कन्हइया नन्दवंशी, विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811