जेडी गोलानी नासागिर तिल्दा रायपुर
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रथम मुखी(अध्यक्ष) सम्मेलन का शुभारंभ सभी अतिथियों के सानिध्य में भगवान श्री झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन,और आरती गीत गाकर किया गया।
उद्घाटन औपचारिकता बाद पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के सम्मानित अध्यक्ष श्री शम्मनदास खूबचंदानी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
इसके बाद छ.ग.सिंधी पंचायत के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी द्वारा ओजस्वी अध्यक्षीय उद्बबोधन दिया गया साथ ही उन्होंने पूज्य सिंधी पंचायत तिल्दा के इस स्नेही सुंदर व्यवस्था और आत्मीय स्वागत के लिए तिल्दा सिंधी समाज और पूरी आयोजन टीम को बधाई दी
इसके बाद इस कार्यक्रम के संयोजक श्री चेतन तारवानी द्वारा पिछली बैठक में पारित पांच प्रस्तावों का अनुमोदन किये जाने बाद पूज्य पंचायतों के सशक्तिकरण के लिये सदन में वे पांच प्रस्ताव रखे गए जिन्हे गहन विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से पारित किये गए:~
(1) पंचायतों का भौगोलिक आधार पर पुनर्गठन पर पारित हुआ प्रस्ताव
(2) हर सिंधी को अपने मुहल्ले की पंचायत में सदस्य बनना अनिवार्य होगा
(3) हर तीन वर्ष में पंचायत में कराना होगा चुनाव जिसके लिए पंचायत के निवेदन पर छतीसगढ़ सिंधी पंचायत से पर्वेक्षक भेजा जाएगा
(4) हर तीन महा में मुखी सम्मेलन करवाया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण सत्र भी होंगे और
(5) हर वर्ष आम सभा में पंचायतों के कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी जाएगी एवं श्रेस्ठ मुखियों का होगा सम्मान
मंच संचालक छ.ग.सिंधी पंचायत के प्रदेश महासचिव इंद्रदास डोडवानी ने संविधान पर चर्चा हेतु पूज्य पंचायतों को आमंत्रित किया
बड़ी संख्या में मुखीगणो ने निर्माणाधीन संविधान को लेकर अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर मंच ने व्यवस्था देते हुए सभी पंचायत प्रमुखों से कहा की वो संविधान में संशोधन हेतु अपने सुझाव लिखित में सविधान समिति के सदस्य इंद्रदास डोडवानी एवम अमरदास खट्टर को दें,
जिसे दल्ली राजहरा में प्रस्तावित द्वितीय आगामी प्रदेश मुखी सम्मेलन में चर्चा करने की बात कही गई, साथ ही छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के लिए एक संविधान समिती में विचार-विमर्श किया जायेगा ।संविधान पर चर्चा के पश्चात भोजन ग्रहण किया गया
भोजन अवकाश बाद प्रदेश को खुला मंच प्रदान किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में सुझाव आए जिसमे शादी में देरी होना,शादी होने के बाद रिश्ते का टूटने की संख्या बढ़ने,समाज में बढ़ रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की गई इसके अलावा
युवाओं को राजनीति में सक्रिय करना,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाज को प्रतिनिधित्व देने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से अनुरोध करना,सभी प्रमुख दलों को पत्र लिखना,युवाओं के उच्चशिक्षा के लिए फंड का गठन,सिंधी भाषा को बढावा देने के लिए सिंधी भाषा में ही बात करने पर बल दिया गया,युवा नशे में गिरफ्त में हैं उन्हें काउंसलिंग करके इस व्यवसन से बाहर निकालना
इसके अलावा प्रदेश भर से पधारे विभिन्न सिंधी पंचायतों के मुखी(अध्यक्ष)गणों ने अन्य विषयों पर खुलकर चर्चा की
छत्तीसगढ़ सरकार की सिंधी एकादमी के अध्यक्ष श्री राम गिंडलानी जी ने समाज को सिंधी भाषा बोली एवम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद देने का छत्तीसगढ़ सरकार की सिंधी एकेडमी की तरफ से आश्वासन दिया
समाप्ति समीक्षा बैठक में छ.ग.सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी जी ने पिछली आमसभा बैठक में पारित प्रस्ताव पर रोशनी डालते हुए बताया कि छ.ग.सिंधी पंचायत में सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा बाकी पदो पर अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए जाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष पद प्रदेश राजधानी मुख्यालय रायपुर से ही चुना जायेगा
उन्होंने कहा की 5 संभागीय अध्यक्ष चुने जाएंगे जो रायपुर सहित 5संभाग के विभिन्न शहरों से होंगे
पूज्य पंचायत तिल्दा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया
आभार मेज़बान पूज्य सिन्धी पंचायत तिल्दा नेवरा के सचिव श्री किशोर सेतपाल जी द्वारा व्यक्त किया गया।उक्त जानकारी लिखित नोट से कार्यक्रम संयोजक श्री चेतन तारवानी द्वारा दी गई।