सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक कुमार वर्णवाल, कलेक्टर अरविंद दुबे तथा कृषि अभियांत्रिकी संचालक राजीव चौधरी द्वारा जिले के सांची विकासखण्ड के ग्राम अम्बाड़ी स्थित मुकेश अहिरवार के निजी कस्टम हायरिंग केन्द्र का निरीक्षण किया गया। अपर मुख्य सचिव ने मुकेश अहिरवार से कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालन, उससे होने वाली आमदानी के संबंध में चर्चा की। साथ ही किसानों से भी धान, गेंहू, सोयाबीन आदि फसलों की उन्नत किस्मों, उत्पादन एवं उन्नत कृषि यंत्रों पर विस्तार से चर्चा की। मुकेश अहिरवार द्वारा कृषि अभियांत्रिकी भोपाल से वर्ष 2019-20 में निजी कस्टम हायरिंग योजना के तहत यह कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किया, जिसकी परियोजना लागत 1955338 रू थी। इसमें योजना के तहत 943100 रुपए अनुदान प्राप्त हुआ।मुकेश अहिरवार को विगत तीन वर्षो में लगभग 1080000 रू की आमदानी हुई है। कस्टम हायरिंग केन्द्र में ट्रेक्टर, रिवर्सिबल प्लाऊ रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीडड्रिल, रेज्डवेड प्लान्टर, अटेचमेन्ट ब्लैट सहित अन्य कृषि यंत्री उपलब्ध हैं। कृषि विभाग की योजना के तहत स्थापित निजी कस्टम हायरिंग केन्द्रों के माध्यम से छोटे रकबे के किसानों को उन्नत कृषि यंत्र सुगमता से किराए पर उपलब्ध हो जाते हैं। सही समय पर उन्नत तरीके से कृषि कार्य होने से फसलों की उत्पादकता में भी बढ़ोत्तरी हो रही है तथा किसानों की आमदानी भी बढ़ रही है।