सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल ।बुंदेली भाषा में बनी फीचर फिल्म गुठली लड्डू को साउथ टैक्सास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है । यू वी फिल्म द्वारा निर्मित निर्माता प्रदीप रंगवानी एवं निर्देशक इशरत आर खान के नेतृत्व में बनी गुठली लड्डू फिल्म ने कई महत्वपूर्ण समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज की है एवं सर्वोत्तम फिल्म का सम्मान प्राप्त किया है ।
इस फिल्म में फिल्म अभिनेता आरिफ़ शहडोली ने मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की है । फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा , सुब्रत दत्ता , कल्याणी मुले , कंचन पगारे , अर्चना जी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं । लेखक गणेश जी ने बहुत सुंदर संवाद लिखे हैं । डी ओ पी अनिल अक्की जी का सुंदर फिल्माकन है । बुंदेलखंड के गौरव प्रवीन चन्द्रा भाई ने कास्टिंग की है । अब्बास मुगल साहब का एक्शन है । अमर मोहिले ने बैकग्राउंड संगीत दिया है । कला निर्देशन तबरेज़ खान का है । प्रोडक्शन डिजाइन सारा इशरत खान की है