रायसेन । अधर्म पर धर्म की जीत के त्योहार दसहरा के अबसर पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा शस्त्र और बाहन पूजा की गई इस अवसर पर रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल के खरे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा सहित अधिकारी मौजूद रहे और सभी अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद हर्स फायर भी किये।
-रायसेन के स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर दशहरे के पावन अवसर पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा शस्त्र और बाहन पूजा की गई इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और विकास कुमार शाहवाल ने पूजा अर्चना कर विधिवत शस्त्र और बाहन पूजा की और हर्स फायर भी किये कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले वासियों को
विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं तो,वही जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि शक्ति बचाव के लिए और शांति के लिए होना चाहिए शक्ति का प्रयोग कभी गलत कार्य के लिए नहीं होना चाहिए और मानसिक रूप से शक्ति मिले ऐसे कार्य करना चाहिए वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे कि यह वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से बीत गया इसी तरह आने वाले वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से निकल जाएं और सभी देशवासी मिलकर सभी त्योहार मनाए जिससे देश में अमन चैन बना रहे और असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार पावन पर्व की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने भी सभी जिले वासियों को बधाई दी है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा,अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया,मुख्य कार्यपालन अधिकारी और एसडीएम रायसेन लक्ष्मीकांत खरे, तहसीलदार अजय पटेल, थाना प्रभारी आशीष सप्रे सहित सभी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर शस्त्र पूजा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने वाहन पूजा भी की।