सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत आयुष यूनानी चिकित्सालय दीवानगंज द्वारा मुश्काबाद आंगनबाड़ी केंद्र पर आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 57 रोगियों की जांच की गई व उन्हें निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को दीवानगंज यूनानी हॉस्पिटल की प्रभारी संयोगिता गौर ने उचित पोषण के बारे में बताया व आहार का महत्व समझाया।छोटे बच्चों को आयु अनुसार भोजन की आदतों में बदलाव, किशोरियों की समस्याओं, गर्भवती महिलाओं के पोषण तथा एनीमिया की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। शिविर में 57 रोगियों की जांच करके उन्हें दवाई वितरित की गई। इस दौरान दीवानगंज आयुष यूनानी चिकित्सालय प्रभारी संयोगिता गोर, साधना सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सफीना बी, सहायिका ज्योति विश्वकर्मा उपस्थित रही।