यशवन्त सराठे की रिपोर्ट
बरेली रायसेन। आदर्श युवा पुर्विया राजपूत समाज जाग्रति समिति व्दारा मानस सत्संग भवन मे क्षेत्रिय विधायक देवेन्द्र पटेल की अध्यक्षता एवं विमलेश ठाकुर पार्षद भोपाल के मुख्यातिथ्य मे समाज मे विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले विध्यार्थियो को प्रोत्साहित करने के लिये सामाजिक प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र मे मेधावी छात्र ,छात्राओ को सम्मानित किया गया। विधायक एवं अन्य सामजिक वक्ताओ ने समाज के चहुंमुखी विकास हेतु सामाजिक , राजनेतिक, आर्थिक,सांस्कृतिक ,धार्मिक विकास पर चिंतन किया इसके साथ ही समाज मे व्याप्त रूढ़ीवादिता,एवं कुप्रथाओ पर रोक लगाने की बात की,।
इस कार्यक्रम मेरणधीर सिंह,राजेश सिंह,चन्द्रभान सिंह, म.प्र. की प्रथम महिला माउंट एवरेस्ट विजेता सुश्री मेधा परमार ,श्री मति मोनिका सिह,,श्री मति सीमा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।