सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सांची विकासखंड के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अम्बाड़ी में बिजली के खंभे में करंट आने से संपर्क में आई एक गाय की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। गांव के ग्राम कोटवार प्रेम सिंह ने बताया कि बिजली के खंभे में लंबे समय से करंट आ रहा है। टेस्टर लगाकर देखा तो टेस्टर खंबे में फुल चल रहा है। कई बार बिजली विभाग को खंबे में करंट आने की सूचना दी गई। मगर मौके पर कोई भी अधिकारी बिजली विभाग से नहीं आया है। मंगलवार सुबह जब लोगों ने देखा तो यहां पर एक गाय बिजली के खंबे के समीप मृत अवस्था में पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के खंभे में लंबे समय से करंट आ रहा है। ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। बच्चे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसको ठीक कराने के लिए बिजली विभाग से शिकायत की गई थी मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया। बता दें कि एक दिन पहले ही और रात में जोरदार बारिश होने के कारण बिजली के खंभे में करंट आया। गली में उस समय लोगों का आना जाना शुरू नहीं हुआ था। वरना कोई भी संपर्क में आकर अपनी जान गंवा सकता था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में खासा गुस्सा देखा गया है। अगर बिजली विभाग ने इस करंट को बंद नहीं किया तो लोहे के खंबे के संपर्क में अन्य कोई ना आए इसके लिए लोगों ने उसे पॉलिथीन से बांधने का विचार बनाया है।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post