हेमेन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन । प्रकृति का संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। वृक्ष प्रकृति के आभूषण हैं। यदि हमें स्वस्थ जीवन जीना है तो उसके लिए स्वच्छ हवा का होना आवश्यक है, जो कि हमें पेड़-पौधों से ही प्राप्त हो सकती है। इसी उद्देश्य को देखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के.वाणी एवं जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण के द्वारा नवीन जज कॉलोनी उदयन मार्ग में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। श्री वाणी ने बादाम के पौधे का रोपण किया व अन्य सभी न्यायाधीशगण ने नीम, पीपल, आम, जामुन, आंवला, अशोक, बरगद, कठहल, बड़, गुलमोहर, अमरूद सहित विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया । कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता, अति. न्यायाधीश श्रीमती उषा गेडाम, विशेष न्यायाधीश अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश संतोष प्रसाद शुक्ला, जितेंद्र सिंह कुशवाह, शशिकांत वर्मा, आदेश कुमार जैन, संजय राज ठाकुर, सुनील कुमार शोक, श्रीमती कीर्ति कश्यप, अभिषेक नागराज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह सिंगार सहित अन्य सभी न्यायाधीशगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।