पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत की पहल से बम्होरी में तीन दिन से जारी आंदोलन समाप्त, बाजार पुनः खुला
बम्होरी सिलवानी रायसेन। कस्बा बम्होरी में डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर लगातार तीन दिनों से चल रहा बाजार बंद एवं धरना-प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है। यह संभव हो सका पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूतकी सक्रिय पहल और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से हुई प्रभावी चर्चा के बाद नागरिकों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर बाजार खोल लिए हे।

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने आंदोलन की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर डॉक्टर सहित 12 आवश्यक स्टाफ की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराई। अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
धरना समाप्त होने के पश्चात पूर्व मंत्री स्वयं कस्बा बम्होरी के बाजार पहुंचे और नागरिकों व व्यापारियों से संवाद कर अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया। उनके प्रयासों से बाजार पुनः सुचारू रूप से शुरू हो गया।

तीन दिनों से बंद पड़े बाजार के खुलते ही कस्बे में सामान्य जनजीवन बहाल हो गया। नागरिकों ने राहत की सांस ली और पूर्व मंत्री की इस त्वरित व संवेदनशील पहल की सराहना की।
पूर्व मंत्री की इस पहल से कस्बा बम्होरी एवं क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर है। नागरिकों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर आभार व्यक्त किया।