रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप के वार्ड क्रमांक 15, सतलापुर में कथित धर्मांतरण का मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार, यहाँ जाम सिंह कनास के निवास पर एक प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं को जब इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहाँ लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। एक युवक ने दावा किया कि उसे 1 लाख रुपये का लालच देकर सभा में बुलाया गया था।

सूचना मिलते ही सतलापुर पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को संभाला। पुलिस फिलहाल मामले की जाँच कर रही है और सभा में मौजूद लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस साथ मे जाम सिंह कनास को पुछताछ के लिए सतलापुर थाने लेकर गई हैं l क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।