– कलेक्टर जनसुनवाई में ग्रामीणों ने की शिकायत
रायसेन। ग्राम पंचायत मुगालिया द्वारा डाबर में नाली निर्माण का कार्य किया गया है। जिसका गंदा पानी अब ग्रामीणों के घर में घुसने के साथ ही जहरीले कीड़े घर घुस रहे हे।ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत कर कारवाही की मांग की हे।

बताया जाता हे कि ग्राम डाबर सांची विकासखंड की ग्राम पंचायत मुगालिया में आता हे। यहां हाल ही में ग्राम पंचायत द्वारा नालियों का निर्माण किया हे। लेकिन यही नालियां अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई हे। नालियों का पानी खान लोगो के घरों में घुस रहा हे वहीं पानी से साथ सांप कीड़े भी घरों में आ रहे हे।जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल हे।

ग्राम पंचायत मुगालिया द्वारा ग्राम डाबर में सचिव और ग्राम रोजगार सहायक द्वारा नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य में मानक स्तर का कार्य न करते हुये घटिया कार्य का निर्माण किया गया है जिस कारण ग्राम डाबर के अदर मेन रोड पर उसका गया पानी बेह रहा है उसी मेन रास्ते से ग्रामवासी तथा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी उसी कीचड़ भरे रास्ते से सकूल जाने हेतु मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके संबंध संरपच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक से ग्रामीणों ने निवेदन भी किया गया किन्तु आज दिनाक तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। उनका कहना हे कि हां चाहों शिकायत कर लो हमारा कोई कुछ बिगाड़ने वाला नहीं है।