भोपाल ।मध्यप्रदेश के नीमच में एक मानसिक रोगी बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या के मामलें में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है उन्होंने इस घटना पर कहा कि इस घटना को और किसी तरह सिरे से नहीं जोड़ना चाहिए जैसा कि उनके परिवार वालों ने बताया की वो मंदबुद्धि थे, इसलिए भ्रम की स्थिति निर्मित होती है, मामले की जांच की जा रही है।
यही मध्यप्रदेश में अब मंदिर-मस्जिद के बाद ठेले पर राजनीति शुरू हो गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ठेले लेकर बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पलटवार पर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबाव दिया है, उन्होंने कहा कि ये वही कमलनाथ है जो बोलते थे की अगली 15 अगस्त का झंडा हम फहरायेंगे, अगली बैठक हमारी सीएम हाउस में होगी विधायक दल की, ऐसे ही ये कहते रहेंगे, महान भारत को बदनाम भारत कहने वाले कमलनाथ हैं, जैसे अब दिग्विजय सिंह की बातों पर लोग ध्यान नहीं देते अब इन पर भी कोई नहीं देता, वही कांग्रेस की शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक पर भी नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश में दिग्गज नेताओं की उम्र पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि सही बात है फ़ील्ड में तो अब ये जा नहीं सकते, ये 70 वर्ष, 74 वर्ष, 76 वर्ष के है, आप उम्र देखेंगे तीनों की और लू लपट में 48 डिग्री टेंपरेचर में वे फील्ड में नहीं जा सकते और यही कारण है की कमरों में ही विधायक दल की बैठके की जा रही है।