– सांसद की बैठक में नहीं पहुंचे अफसर
– निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए- सांसद भारत सिंह कुशवाह
= निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र सांसद भारत सिंह कुशवाह शुक्रवार को शिवपुरी के भ्रमण पर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पोहरी और करैरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादित स्थल जहां निर्माण कार्य में कठिनाईयां आ रही है, उन स्थलों पर पुलिस एवं प्रशासन की सहायता लेकर उन निर्माण कार्यो को पूर्ण किया जाए। धरातल पर निर्माण कार्यों की स्थिति की जांच कर सही प्रगति और भौतिक रिपोर्ट तैयार की जाए।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रगतिरत और प्रस्तावित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके है तथा जनवरी एवं फरवरी माह तक पूर्ण हो जाएगें, उनका लोकार्पण कराया जाए। ऐसे कार्य जिनके भुगतान शेष है, उनके प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर को बैठक में अनुपस्थित होने पर तथा अन्य संबंधित अधिकारी, जो बैठक से अनुपस्थित हों उन्हें नोटिस जारी करें।
उन्होंने कहा कि अभी राजस्व अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का क्रियान्वयन सही ढंग से हो। इसमें सीमांकन, बंटवारा संबंधी विवादित प्रकरणों का निराकरण कराया जाए। उन्होंने छोटे किसानों को खाद वितरण के संबंध में भी चर्चा की। किसानों को खाद वितरण में परेशानी न हो, समय पर उन्हे खाद उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 25 दिसम्बर को एम्स में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में 19 जिले की भागीदारी रहेगी। शिविर में बाहर से भी चिकित्सक उपस्थित होंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों को सूचना दी जाए और ज्यादा से ज्यादा मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गाँव के प्रत्येक मजरे-टोले में हर घर तक नल-जल योजना का पानी पहुँचे। उन्होंने पोहरी क्षेत्र अंतर्गत पवा में डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों की समीक्षा की और उन्हें भी विकास की मुख्य धारा से जोडने के निर्देश दिए।