बांग्लादेश में सनातनियों हिंदुओं-बौद्धों सिक्खों सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ गैरतगंज में प्रदर्शन, बाजार पूर्णतः बंद
हिन्दू समुदाय ने निकाली विशाल रैली, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गैरतगंज में बुधवार को सकल हिन्दू संगठन ने विशाल प्रदर्शन किया। इस मौके पर बाजार पूर्णतः बंद रहे वही रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में भारत सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की गई।
विरोध प्रदर्शन के लिए एक दिन पहले सकल हिन्दू संगठनों ने सभी नगर एवं क्षेत्रवासियों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। तथा बुधवार को क्षेत्रवासियों, व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन देकर बाजार को बंद रखा। मुख्य कार्यक्रम नगर के ब्लाक ग्राउंड में सभी के एकत्रीकरण के साथ हुआ। यहां बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोगो ने भागीदारी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की तपो भूमि महाबली खोह मंदिर के महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कल्याण दास त्यागी भूलन एवं प्रदेश संयोजक नमामि देवी नर्मदे के कमल जी राजपाल मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में कमल जी राजपाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओ के साथ हो रहा अन्याय निंदनीय है बंगलादेश सरकार द्वारा मानवाधिकारों का हनन किया जा है।
उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होकर जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि हमें मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने कहाँ कि हमे तीन धरातल पर युद्ध करने की जरूरत है जिसमे वैचारिक, संगठात्मक एवं शारारिक धरातल पर मजबूत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओ को हफ्ते में एक दिन किसी धार्मिक स्थल पर एकत्रित होकर हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, रामायण जैसे धार्मिक पाठ जरूर करने चाहिए। तथा इस मौके पर सब लोग एकत्रित होकर समाज, धर्म, संगठन के बारे में चर्चाएं भी जरूर करे। इस तरह के चिंतन करने की जरूरत है। कार्यक्रम के पूर्व संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
निकाली विशाल रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान एकत्रित हुए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोगो ने काली पट्टी हाथों में बांधकर ब्लाक ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया। यही से रैली में शामिल हुए जो मुख्य मार्ग से होते हुए पटेल मार्केट एवं बस स्टैंड से होते हुए वापिस मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्लाक ग्राउंड पहुंची। रैली में क्षेत्रीय संतो, नगर के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, कालेज छात्र छात्राओं, महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने भागीदारी की। इस मौके पर रैली में विरोध स्वरूप हाथों में तख्तियां, भगवा ध्वज हाथों में लिए एवं नारेबाजी करते हुए सभी आक्रोश व्यक्त करते चल रहे थे। रैली का समापन ब्लाक ग्राउंड में हुआ।
यहां ज्ञापन का वाचन कार्यक्रम संचालक वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष चंद जैन ने किया तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन की ओर से मौजूद एसडीएम पल्लवी वेध को सौंपा। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, संगीतमय सुंदरकांड एवं कार्यक्रम के अंत मे भारत माता की आरती मधुर संगम संगीत क्लब के नवीन व्यास, नीलेश गोहिल एवं दीपकमल कोष्टी ने किया।