– छोटे से गांव से निकलकर आज पुलिस महकमे में एसपी है दीपक कुमार शुक्ला
एसपी दीपक कुमार शुक्ला से अनुराग शर्मा की खास बातचीत
सीहोर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला से एमपी टुडे संवाददाता अनुराग शर्मा ने खास बातचीत की। उनके यहां के अनुभवों का जाना। बात करते हुए पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने बताया कि रीवा जिले के गुड़ तहसील में एक छोटा सा गांव है, मेरी वहां से शुरुआती शिक्षा हुई। उसके बाद शहडोल जिले में एक देवलोन नाम का कस्बा है, वहां से 12वीं कक्षा पास की। फिर आईआईटी की तैयारी की और बनारस यूनिवर्सिटी से बीटेक रहा कम्प्यूटर साइंस से, उसके बाद नाएडा में एक कंपनी में पांच साल जॉब किया। इसके बाद सिविल सर्विसेज की तरफ रुझान हुआ, जिसमें सबसे पहले इन्कमटैक्स चयनित हुए, उसके बाद 2014 में आईपीएस, चूंकि मैं यही का निवासी इसलिए मूल कैडर में सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
विदेश सेवा भी आवंटित हुई थी
एसपी शुक्ला ने बताया कि विदेश सेवा भी आवंटित हुई थी, लेकिन वहां न जाते हुए भारतीय पुलिस सेवा में रहे। अब सीहोर जिले में पदस्थापना हुई है, इससे पहले भी कई जिलों में सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। जिले की क्या आवश्यकता है और क्या चुनौतियां है उस दिशा में कार्य किया जा रहा है और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहेंंगे।