Let’s travel together.
Ad

TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024

0 12

मेष राशि –अकारण  काफी भागदौड़ करनी होगी जिससे मन परेशान होगा. किसी काम के पूरा न होने से आप निराश रहेंगे,  वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखना होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है. संपत्ति संबंधी मामला कोर्ट में में चल रहा था तो   पक्ष में रहेगा.  विरोधियों पर जीत हासिल होगी. राजनीति में काम करने वाले लोगों को बड़ा पद और सम्मान मिल सकता है. परिवार में यदि कोई आपसी मतभेद चल रहा था तो वह दूर हो सकता है.

वृषभ राशि- सेहत के प्रति अनदेखी से बचना होगा. बिजनस में नया काम शुरू कर सकते हैं,  पार्टनरशिप के काम में  दिक्कत होने की आशंका है  साझेदारी के काम आज शुरू न करें. किसी बात को लेकर  मन चिंतित रहेगा. जो  सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं तो किसी बड़े धोखे से सावधान रहने की जरूरत है. किसी पुरानी गलती से  सबक सीखना होगा और भावुकता पर नियंत्रण बनाए रखना होगा.

मिथुन राशि – नया वाहन मिल सकता है. मांगलिक उत्सव में भाग ले सकते हैं. नए काम में निवेश करना  अच्छा रहेगा. मन में चल रही परेशानियों के बारे में  वरिष्ठ सदस्यों से समाधान प्राप्त होगा. माता का कोई पुराना रोग पुनः उभर सकता है जिससे परेशानी होगी. शेयर बाजार और सट्टेबाजी में पैसा लगा सकते हैं.

कर्क राशि – आय के नए स्रोत मिलेंगे. परिवार में लोग  सम्मान करेंगे,खास करने की इच्छा प्रबल रहेगी.  अजनबी की बातों में न आएं, अन्यथा व धोखा दे सकता है. लेन-देन से जुड़ा कोई मामला  मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है. संतान पक्ष से  शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. से छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

सिंह राशि – वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चोट और दुर्घटना होने की आशंका है. बिजनस में  पार्टनरशिप में कोई डील  न करें, धोखा मिल सकता है.  कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो वह  लिए अच्छा रहेगा.  भाई-बहनों से किसी बात को लेकर कोई विवाद चल रहा था तो वह सुलझ जाएगा रिश्ते बेहतर होंगे. छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि – मानसिक उथल-पुथल की वजह से निर्णय लेन में परेशानी महसूस करेंगे. परिवार में आपसी कहासुनी के कारण माहौल अशांत हो सकता है. मन में किसी बात को लेकर भय बना रहेगा.  बच्चों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

तुला राशि – मान सम्मान में वृद्धि होगी.  वाहन सुख की प्राप्ति होगी, . परिवार के किसी सदस्य को  बात बुरी लग सकती है जिससे वह नाराज हो सकता है.  पढ़ाई से जुड़ा कोई मामला सुलझता नजर आ रहा है. लंबे समय बाद किसी पुराने मित्र से मिलकर  प्रसन्न होंगे. नई संपत्ति खरीदने का आपका सपना पूरा होगा.

वृश्चिक राशि –कारोबार में मुनाफा मिलने से आपका मन खुश होगा. किसी की कही-सुनी बातों पर बहस में न पड़ें, अन्यथा  नुकसान हो सकता है. पैसों से जुड़ा कोई मामला  परेशान कर सकता है. आर्थिक मामलों में किसी की बातों और प्रभाव में निर्णय न लें  नुकसान हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को  सफलता मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में  प्रेम और सहयोग बना रहेगा.

धनु राशि – विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है. बेवजह की परेशानी में पड़ने से बचना चाहिए दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करेंगे तो  परेशानी हो सकती है. अगर सेहत में  सुधार होगा. परिवार के सदस्यों से  सहयोग प्राप्त कर सकेंगे.  पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है. कार्यक्षेत्र में  टीम वर्क से काम करेंगे जिसका फायदा मिलेगा।

मकर राशि – मन चिंतित रहेगा.  परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे  जोखिम भरा कोई भी कदम  न उठाएं.  वाणी पर नियंत्रण रखना होगा   छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. संतान के विवाह में आ रही रुकावटें दूर होंगी.

कुंभ राशि –व्यापार में  पिछली योजनाओं का अच्छा फायदा मिल सकता है,  लंबे समय से रुका हुआ काम   पूरा हो सकता है.  किसी शारीरिक समस्या के कारण परेशान थे तो उसमें राहत मिलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के संबंध में अपने शिक्षकों से बात करना चाहिए. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन  लाभकारी रहेगा..

मीन राशि- माता-पिता के आशीर्वाद से आप आज सफलता की ओर कदम बढाएंगे. बिजनस में  कमाई अच्छी होगी. नौकरीपेशा  पर कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी वरिष्ठजनों की मदद से काम समय पर पूरा कर लेंगे.  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है तो इसमें  सुधार दिखेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811