Let’s travel together.

देशी कट्टे से फायर, घर में घुसकर की गुंडागर्दी, फैलाई दहशत

0 228

रायसेन। जिले की बरेली थाना क्षेत्र के ग्राम खरगोन में होली मोहल्ला निवासी राजू साहू के निवास पर पहुंचकर चार से पांच आरोपियों ने पहले दहशत फैलाने की नीयत से देशी कट्टे से फायर किया और घर में घुसकर महिलाओं के सामने आतंक मचाया और पैसे देने का दबाव बनाया । आरोपियों के सामने महिलाएं रोती, बिलखती गिड़गिड़ाती रही और आरोपी घर में घुसकर ही गुंडागर्दी करते रहे। पीड़ित राजू साहू उर्फ माधव साहू ने थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना के तत्काल बाद एसडीओपी सुरेश दामले, थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी सहित पुलिस बल ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने उत्तम रघुवंशी और भंवर सिंह सौरभ एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार जिसकी तलाश की जा रही है।


थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि घटना के तत्काल बाद आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तम रघुवंशी के ऊपर पहले से ही कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जो कि आदतन अपराधी है।
पीड़ित राजू साहू उर्फ माधोसिंह साहू के पुत्र मोनू साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम खरगौन ने बताया कि दशहरे के दिन गांव के उत्तम रघुवंशी ने मुझसे फटाखे मांगे थे तो मैंने उत्तम से बोला था कि मेरे पास पटाखे नहीं हैं जब मैं पटाखे लाऊंगा तो दे दूंगा तो उत्तम बोलने लगा कि तुम मुझे पटाखे दो या फिर पैसे दो। इसी बात को लेकर दिनांक 18 अक्टूबर 24 शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उत्तम रघुवंशी और उसके साथी भवरसिंह राजपूत एवं सौरभ रघुवंशी तथा दो अन्य साथी मेरे घर के सामने आए और बोले कि तेरे पापा कहां है बुलाओ तो मैंने बोला कि पापा घर पर नहीं हैं तो उत्तम रघुवंशी और उसके साथी बोले गाली गलौच करते हुए कहा बाप ने दशहरे पर हमें पटाखे नहीं दिए थे अब तु पटाखों के लिए पैसे दे और मुझसे जबरन अवैध रूप से पैसों की अडीबाजी करने लगे, मैंने पैसे देने से मना किया तो उत्तम रघुवंशी और उसके साथी भवर सिंह राजपूत एवं सौरभ रघुवंशी तथा दो अन्य साथी पांचों मेरे साथ थप्पड मुक्कों से मारपीट करने लगे मारपीट से मुझे गाल में, पीठ पर, दाहिने हाथ में मुदी चोटें लगी है। इतने में मेरे पापा माधोसिंह आ गए तो उत्तम रघुवंशी ने दहशत फैलाने के लिए अपने कमर से कट्टा निकालकर फायरिंग की जिससे डरकर हम भाग गए। जाते जाते धमकी दे रहे थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम लोगों को जान से खत्म कर देंगे।

डायल 100 की लापरवाही, बरेली थाने के अंतर्गत गोली चलने पर नहीं मिली त्वरित सहायता

बरेली थाने के अंतर्गत ग्राम खरगोन में राजू साहू के घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली चलने की 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को घटना हुई। घटना के बाद परिवार ने तुरंत डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पुलिस अधिकारी मौके पर आने को तैयार नहीं हुए।

परिवार का कहना है कि पुलिस ने कई बार लोकेशन पूछी, लेकिन कार्रवाई के लिए तत्परता नहीं दिखाई। ऐसे गंभीर मामले में पुलिस की इस प्रकार की लापरवाही ने सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और उन्होंने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811