मुकेश साहू
सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद पुरम बेगमगंज जिला रायसेन के खिलाड़ी भैया राघव शर्मा ने दतिया में आयोजित हो रही थांगता मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता में रीवा ग्वालियर एवं फाइनल में उज्जैन को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया है। एवं राष्ट्रीय स्तर की sgfi प्रतियोगिता में अपना नाम अंकित करा चुके हैं जो की पूर्व उत्तर भारत के मणिपुर राज्य के इंफाल में आयोजित होगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही 68 वी राज्य स्तरीय शासकीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो ग्वालियर संभाग के दतिया में आयोजित हो रही है जिस में पुरे मध्य प्रदेश से 10 संभाग सहभागिता कर रहे हैं वहीं भोपाल संभाग के रायसेन जिले के बेगमगंज से 10 छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं यह प्रतियोगिता 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी इसमें अभी तक बेगमगंज को 1 स्वर्ण 1 रजत 2 कांस्य पदक सहित कुल चार पदक प्राप्त हुए हैं।
खिलाड़ियों की इस भव्य उपलब्धि पर जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव समिति अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, सचिव धर्मेंद्र जैन, विद्यालय प्राचार्य शिवराज सिंह चौधरी, एवं खेल शिक्षक शुभम सेन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।