अनुराग शर्मा सीहोर
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सोयाबीन की फसल का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल की घोषणा किए जाने से किसान झूम उठे। किसानों ने डांडिया नृत्य कर अनोखे तरीके से खुशी मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद किया।
ज्ञात रहे सीहोर जिले के ग्राम रामाखेड़ी, ग्राम चंदेरी एवं अन्य गांव के किसानों ने मिलकर सोयाबीन फसल के दाम बढ़ाने को लेकर आंदोलन की शुरुआत की थी। इसके बाद से पूरे प्रदेश में सोयाबीन के दाम बढ़ाने की तेजी से मांग उठने लगी थी।
किसान ने कहा कि सोयाबीन फसल को राज्य सरकार व केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही थी। जिससे सोयाबीन की फसल का भाव विगत 5 वर्षों के समान ही था। 5 वर्ष से लेकर अभी तक किसानों के सोयाबीन फसल का रेट नहीं बड़ा था, जिसको लेकर लगातार किसान के नेतृत्व में दर्जनों गांव के किसानों ने फसल की कीमत बढ़ाने एवं अन्य मांगों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें कई गांव में महिलाओं द्वारा भी शासन प्रशासन से सोयाबीन की फसल को लेकर प्रदर्शन करते हुए चले आ रहे है। इस बात को लेकर सीहोर के कई ग्रामीण किसान भोपाल जाकर कमिश्नर को भी ज्ञापन दे चुके थे। रोज किसी न किसी गांव में अलग-अलग रंग में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा था।