रायसेन।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे द्वारा शुक्रवार को रात्रि में जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने जिला अस्पताल भवन के सभी तलों पर पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दुबे ने सीसीटीवी प्वाइंट, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, लाइटिंग, अस्पताल भवन तथा परिसर के प्रवेश द्वारों का जायजा लेते हुए सीएमएचओ सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने सुरक्षा गार्ड पर्याप्त संख्या में नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुरक्षा एजेंसी को फटकार लगाते लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वार्डों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य तथा उपचार संबंधी जानकारी ली गई। साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मियों से भी संवाद किया गया।