सुरेंद्र जैन धरसीवा
गुरुवार की रात्रि एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सांकरा में सिक्स लाइन पार कर रहे करीब आधा दर्जन मवेशियों को रौंद दिया.इस घटना में कुछ मवेशियों की मौके पर मौत तो वहीं कुछ मवेशियों घायल हो गए.गौसेवको ने किसी तरह ट्रेलर को पीछा कर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी.घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश छा गया । मौके पर तत्काल थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान हमराह स्टॉफ के पहुंचे और ट्रेलर को जप्त कर पुलिस थाने भेजा.यहां यह बताना लाजमी होगा की जिस जगह सिक्स लाइन पर ये हादसा हुआ उसी जगह सिक्स लाइन निर्माण के बाद से सैंकड़ों दुर्घटना हो चुकी है जिनमे कई लोग असमय प्राण गंवा चुके हैं जिसका एक मात्र कारण बेतरतीब ढंग से बनी सिक्स लाइन है सांकरा में अनडरब्रिज न होने से फेक्ट्री श्रमिको आम ग्रामीणों और मवेशियों को भी सिक्स लाइन के ऊपर से ही सड़क पार करना पड़ता है