Let’s travel together.

भोपाल विदिशा हाईवे पर रोड मर रहे जानवर,सीएम के निर्देशों की धज्जी उड़ा रहे जिम्मेदार

0 126

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे पर रोज कहीं ना कहीं आवारा पशुओं की मौत हो रही है इन पशुओं को रखने वाला व्यक्ति ना ध्यान दे रहा है ना ही सरकार इन आवारा पशुओं की ओर ध्यान दे रही है जिससे इन आवारा पशुओं की रोज कहीं ना मौत हो रही है। यह जानवर दिन भर जंगलों में घूमते हैं जैसे ही शाम होती है तो वह सूखे में आकर रोड पर बैठ जाते हैं। क्योंकि रोड पर प्रदूषण होने के कारण मच्छर जानवरों को नहीं खाते हैं। इसलिए ज्यादातर बारिश के समय पशु रोड पर आकर बैठ जाते हैं। वाहन चालक रात के समय इन आवारा पशुओं को देख नही पाते हैं जिससे आवारा पशुओं के ऊपर वाहन चढ़ जाता है जिससे इनकी मौत हो जाती हैं। सोमवार मंगलवार रात को बालमपुर चौराहे के पास गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गाय रोड से नीचे फीका गई जिससे गाय की मौत हो गई। सुबह गाय को आवारा कुत्ता नोचते हुए नजर आए। यहां एक दिन की बात नहीं है रोज रोड पर पशुओं की मौत हो रही है मौत होने के बाद प्रशासन मृत पशुओं को नहीं उठाता इन अमृत पशुओं को आवारा कुत्ते नोचते रहते हैं। जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू आती रहती है।
बता दे की दीवानगंज छेत्र के 10 किलोमीटर के अंदर चार गौशालाओं का निर्माण 4 साल से चल रहा है जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ है अगर पूर्ण रूप हो जाता तो इन आवारा पशुओं की इस तरह मौत नहीं होती।
बेरखेड़ी चौराहा से लेकर बालमपुर घाटी तक आवारा पशु की बहुत अधिक दुर्दशा खराब हो रही है इन वाहनों की रफ्तार भी बहुत अधिक अना धुन होती है जिससे कहीं ना कहीं दुर्घटना होती रहती है। इन ट्रक वालों और बस वालों पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करता है। जिससे भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। 1 महीने के अंदर ही बालमपुर घाटी से लेकर बरखेड़ी चौराहे तक 40 पशुओं की मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी किसी भी वाहन चालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811