सुरेंद्र जैन धरसीवा
औद्योगिक क्षेत्र उरला सरोरा में सड़कें इतनी बदहाल हैं की वाहनों का चलना भी मुश्किल हो रहा है बड़े बड़े गड्ढों में अक्सर वाहन तक पलट जाते हैं।सबसे अधिक खराब स्थिति बिरगांव निगम क्षेत्र के वार्ड 5 के अंतर्गत बनी औद्योगिक इकाइयों के आसपास की सड़को की है.
इस संबंध में जब वार्ड पार्षद वेदराम साहू से बात की तो उन्होंने बताया की औद्योगिक क्षेत्र का एक हिस्सा जो वार्ड पांच में है सस्ते के चक्कर में अवैध प्लाटिंग में बना है इन औद्योगिक इकाइयों से टैक्स निगम को मिलता है लेकिन निगम भी इसलिए वहां की सड़को को नहीं बना पा रहा क्योंकि जो सड़को वाली जमीन है वो भी जमीन दलाल के नाम पर ही सरकारी रिकार्ड में दर्ज है।
अब सवाल या उठता है की यदि प्लाटिंग अवैध थी तो वहां औद्योगिक इकाइयां कैसे बन गई।उन गरीब मजदूरों दुपहिया तिपहिया और बड़े वाहनों का क्या कसूर जो रोज इन बदहाल सड़को पर जान जोखिम में डालकर चलने मजबूर हैं और अपने वाहनों को भी खराब करा रहे हे।