हाइवे पर डीजल चौर गिरोह सक्रिय
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर खड़े भारी वाहनों से आए दिन डीजल चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है। इन वारदातों को चोर गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार रविवार देर रात्रि के बीच फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर खड़ा ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8357 का डीजल रात में चोरी हो गया।
जब सुबह ड्राइवर मोहम्मद नजीम पिता अब्दुल अज़ीज़ निवासी खरगोन के रहने वाले ने बताया कि मैं ट्रक को लेकर खरगोन जलगांव से विदिशा जा रहा था। देर रात को ट्रक को फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर साइड लगाकर सो गया था। क्योंकि रात के समय रोड पर कई पशु बैठे रहते हैं पशुओं के कारण मैंने रात में चलना उचित नहीं समझा। जब मैं रविवार सुबह 4 बजे सो कर ट्रक से नीचे उतरा तो डीजल की बदबू आने लगी। डीजल टैंक के पास जाकर देखा तो डीजल टैंक में लगे हुए दो तले टूटे नीचे पड़े थे। टैंक में डीजल बिल्कुल भी नहीं था। मैने दिन में ही ट्रक में 130 लीटर डीजल डलवाया था जिसकी कीमत 13000 थी। ट्रक ड्राइवर ने आसपास रहने वाले रहवासियों 15 लीटर की केन लेकर डीजल लेकर आया और ट्रक में डाला तब जाकर ट्रक दीवानगंज से विदिशा के लिए रवाना हुआ।
बता दे की करीब 40 लोमीटर दूर तक के इलाके में रात में सड़क किनारे वाहन चालक द्वारा गाड़ी खड़ी कर सो जाते हैं। जैसे ही आधी रात होती है, डीजल चोर गिरोह के सदस्य सुनियोजित तरीके से सड़क किनारे खड़े वाहनों की डीजल टंकी के ताले को तोड़कर सारा डीजल निकाल कर ले जाते हैं। सुबह ट्रक ड्राइवर जब गाड़ी स्टार्ट करते हैं तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है और पता चलता है कि गाड़ी से डीजल चोरी हो गई है।डीजल चोरी का सिलसिला वर्षों से भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर चल रहा है इससे आस पास के लोग एवं वाहन चालक बुरी तरह से डीजल चोरों से भयभीत हैं। ज्यादातर वाहन चालक पुलिस और कोर्ट के चक्कर में पडऩे के डर से थाने में रिपोर्ट भी नही लिखाते है।