छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी शिकस्त देते हुए कमलेश शाह ने जीत दर्ज की है। लेकिन यहां बीजेपी को जितने मतो से विजय मिली उससे अधिक मत नोटा को मिले हे।
देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप शाह ने तीन हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
लोकसभा चुनाव में तो भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस को पटखनी दे दी थी पर अब वह विधानसभा के इस जिले से शिकस्त देने में भी कामयाब हो गई। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश शाह 3027 मतों से जीते हैं। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के कारण हुए थे। 2023 में यहां से चुनाव जीते कमलेश शाह ने बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से कमलेश शाह को ही प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस पार्टी ने आंचल कुंड धाम के धीरेन शाह को मैदान में उतारा था।