Let’s travel together.

भारतीय डाक कर्मचारी संघ संभागीय शाखा गुना का प्रथम द्वि वार्षिक अधिवेशन संपन्न

0 75

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी ,पोस्टमैन/एमटीएस एवं ग्रामीण डाक कर्मचारियों का संभागीय सम्मेलन शिवपुरी के होटल मातोश्री में संपन्न हुआ l इस सम्मेलन में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ,अजमेर सिंह यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं समरसता प्रमुख भारतीय मजदूर संघ , राजेश जी भार्गव प्रांतीय सह कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख आरएसएस, फतेह सिंह गुर्जर विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, शत्रुघ्न सिंह जी तोमर जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, कौशल किशोर श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ शिवपुरी , ख्यालीराम शर्मा जनरल सेक्रेटरी पोस्टमैन/ एमटीएस नई दिल्ली, जुझार सिंह जी राजपूत परिमंडल सचिव ग्रुप सी, मुकेश विश्वकर्मा परिमंडल सचिव पोस्टमैन/एमटीएस , रघुराज सिंह दांगी संभागीय सचिव ग्रुप सी भोपाल, अंबिका प्रसाद सिंगरौली ग्रुप सी भोपाल। सहित बड़ी संख्या में गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के डाक कर्मचारी उपस्थित थे l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान विश्वकर्मा ,भारत माता सहित भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर किया गया l भारतीय मजदूर संघ का गीत श्रीमती मंजू धाकड़ जिला अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक संघ शिवपुरी ने प्रस्तुत किया l इसके पश्चात अतिथियों का परिचय हुआ अतिथियों ने अपने उद्बोधन में डाक कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनके हर सुख दुख में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता भारतीय डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ खड़े हैंl सभी ने गुना – शिवपुरी के लोकप्रिय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को संचारमंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया l साथ ही आशा भी जताई कि सिंधिया जी के संचार मंत्री के कार्यकाल में डाक विभाग का कायाकल्प हो जायेगा l खुले सत्र के बाद तीनों संवर्ग की संभागीय कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें ग्रुप सी के संभागीय अध्यक्ष का दायित्व सचेंद्र तिवारी गुना, संभागीय सचिव का दायित्व बीएस कुशवाह शिवपुरी, कोषाध्यक्ष का दायित्व केके भार्गव गुना को सौंपा गया। इसी प्रकार पोस्टमैन/एमटीएस संवर्ग में भी अभिषेक दुबे को अध्यक्ष, अजय साहू को सचिव तथा मुकेश धाकड़ को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । ग्रामीण डाक सेवक संघ के अंतर्गत श्री नरेंद्र शर्मा जंघार को अध्यक्ष , कुंज बिहारी शर्मा को सचिव तथा आचरण जैन को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया l कार्यक्रम का संचालन बीएम मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन बीएस कुशवाह द्वारा किया गया l तीनों कार्यकारिणियों को गुना संभाग के समस्त कर्मचारियों ने बधाई दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811