Let’s travel together.

कलयुग में बुरी बलाओं से कैसे बचाता है किन्नरों का आशीर्वाद? दुआओं में होती है ताकत!

0 35

हिंदू धर्म में कलयुग में किन्नरों का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. जिन्हें लोग ट्रांसजेंडर भी कहते हैं. सड़कों, चौराहों और ट्रेन आदि में दिखाई दे जाने वाले इन किन्नरों के बारे में मान्यता है कि इनके श्राप और दुआओं दोनों में बड़ी शक्ति होती है. हिंदू मान्यता है कि यदि कोई किन्नर किसी व्यक्ति को दिल से दुआ या फिर कहें आशीर्वाद दे तो उसके जीवन से बड़ी से बड़ी समस्या पलक झपकते दूर और मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं. कलयुग में बुरी बलाओं से किन्नरों का आशीर्वाद कैसे बचाता है…

हिंदू धर्म में पौराणिक कथाओं में न तो स्त्री और न ही पुरुष कहलाने वाले किन्नरों के बारे वर्णन मिलता है. महाभारत के अनुसार, शिखंडी नाम का एक किन्नर भीष्म की मृत्यु का कारण बना तो वहीं अज्ञातवास काटते समय अर्जुन ने एक साल तक वृहन्नला किन्नर का रुप धारण करके अपना जीवन व्यतीत किया था. हिंदू मान्यता के अनुसार, किन्नरों को दैवीय शक्ति प्राप्त होती है, जिसके कारण उनका आशीर्वाद जल्द ही किसी व्यक्ति को लग जाता है.

किन्नर से जुड़े ज्योतिष उपाय

  • यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा हो तो उसे जल्द स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए बुधवार के दिन किन्नरों को मूंग की दाल दान करनी चाहिए.
  • मान्यता है कि किन्नरों से जुड़े उपाय से व्यक्ति को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
  • यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है या फिर आप अपने मनचाहे व्यक्ति से विवाह करना चाहते हैं तो आपको अपनी इस मनोकामना को पूरा करने के लिए किसी किन्नर को हरे रंग के वस्त्र और हरे रंग की चूडि़यां दान करनी चाहिए.
  • यदि लाख कोशिशों के बाद भी आपका करियर या कारोबार आगे नहीं बढ़ रहा है तो बुधवार के दिन किसी भी किन्नर को भोजन कराएं.
  • किन्नरों को कौड़ियां दान में दें और बदले में उससे कोई एक सिक्का आशीर्वाद के रूप में प्राप्त करें फिर उसे अपने धन स्थान पर रख लें. इससे धन की कमी दूर होने लगती है.

किन्नरों से जुड़ी मान्यता

ज्योतिष के अनुसार, किन्नरों का संबंध ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह से होता है. जिन्हें खुश करने पर व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और उसे उसके शुभ फल प्राप्त होते हैं. यदि किसी किन्नर से जुड़े उपाय को करने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ होता है. हालांकि आप चाहें तो इसे किसी भी दिन कर सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811