Let’s travel together.

3400 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी ने भी बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड

0 52

देश में सोना और चांदी करीब तीन हफ्तों में काफी सस्ता हुआ है. करीब 20 दिन पहले गोल्ड के जो दाम रिकॉर्ड लेवल पर थे. उससे 3400 रुपए से ज्यादा कम हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 10 दिन में 7400 से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. उसका प्रमुख कारण डॉलर इंडेक्स में इजाफे को माना जा रहा है, जोकि 105 के लेवल पर पहुंच गया है. विदेशी बाजारों में शुक्रवार को गोल्ड के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई थी. चांदी के दाम 7 फीसदी तक कम हो गए थे. जिसका असर लोकल लेवल पर कीमतों में भी देखने को मिला है. शनिवार के दिन इंदौर में भी सोना और चांदी के दाम औंधे मुंह गिर गए थे. आइए देखते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

सोने के दाम में बड़ी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं रिकॉर्ड हाई से सोना 3400 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. करीब 20 दिन पहले करीब 20 मई को गोल्ड के दाम 74,777 रुपए के साथ सोना लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ तो गोल्ड के दाम 71,353 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई से 3,424 रुपए सस्ता हो चुका है. शुक्रवार को गोल्ड के दाम गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 1,778 रुपए की गिरावट के साथ बंद हुए थे.

चांदी भी हुई सस्ती

दूसरी ओर चांदी के दाम की बात करें तो उसमें भी काफी बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. करीब 10 दिन पहले चांदी 29 मई को 96,493 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. जबकि शुक्रवार को दाम 89,089 रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि चांदी के दाम 7,404 रुपए प्रति किलोग्राम तक कम हो चुके हैं. अगर बात शुक्रवार की करें तो चांदी 4,727 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ती हो चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है.

विदेशी बाजारों में गोल्ड धड़ाम

अगर बात विदेशी बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर 66 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,325 डॉलर पर आ गए हैं. न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम 82 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा सस्ता हुआ है. जिसकी वजह से कीमतें 2,293.78 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई हैं. यूरोपीय बाजार में गोल्ड 58 यूरो सस्ता हुआ और कीमतें 2,293.78 यूरो प्रति ओंस पर देखने को मिल रही है. ब्रिटिश बाजारों में गोल्ड 54.31 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,803.29 पाउंड प्रति ओंस पर देखने को मिल रहा है.

चांदी भी हुई क्रैश

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में चांदी की कीमतें ​क्रैश करती हुई दिखाई दीं. आंकड़ों के अनुसार सिल्वर फ्यूचर 6.14 फीसदी की गिरावट के साथ 29.44 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है. सिल्वर स्पॉट के दाम करीब 7 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 29.15 डॉलर प्रति ओंस पर देखने को मिल रहा है.यूरोप और ब्रिटिश बाजारों में भी सिल्वर की कीमतों में रिकॉर्ड 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को भी मिली है. जिसके बाद दाम क्रमश 27 यूरो और 22.92 पाउंड प्रति ओंस पर आ गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811