Let’s travel together.

इंदौर में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने खाली मटके फोड़कर किया विरोध..

0 21

 मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश में कई जगह पारा 50 डिग्री के ऊपर जा चुका है और पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। बात करें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की पानी की किल्लत यहां भी देखने को मिल रही है साथ ही नगर निगम टैंकरों से पानी सप्लाई करके पूर्ति करने की कोशिश कर रहा है। इसी घड़ी में कांग्रेस ने आज विरोध स्वरूप कॉलोनी में जाकर मटके बांटे और मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान आम जनता एवं रहवासियों ने बताया है कि हमें कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है बार-बार बिजली चली जाती है। अघोषित बिजली कटौती से हम परेशान हैं बस्ती और मोहल्लों के रहवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। आम जनता ने खाली बर्तन दिखाए और नगर निगम की भाजपा परिषद को कोसते हुए कहा कि चुनाव के समय भाजपा के नेता वोट ले लेते हैं और चुनाव बाद गायब हो जाते हैं। हम बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और नर्मदा का पानी नलों में तीन-चार दिन तक पानी नहीं आता है और पानी के टैंकर नहीं आ रहे हैं। आते भी है तो सबको पानी नहीं मिलता है।

वहीं शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा की शहर के 85 वार्ड में जो टैंकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं टैंकरों की संख्या जनसंख्या के हिसाब से की जाए जहां नर्मदा की लाइन नहीं है वहां प्राप्त पानी के टैंकर चलाया जाए, कई कॉलोनी और मोहल्ले में नर्मदा की नई लाइन एक डलवाई गई, पर तीन-चार महीने हो गए है इन नर्मदा लाइनों में अभी तक पानी नहीं आ रहा है और बिल आ रहा है। वहीं शहर के बड़ी संख्या में सरकारी बोरिंग खराब पड़े हैं जिन्हें नगर निगम शीघ्र ही सुधरवाये और चालू करने के निर्देश दे,यह अभियान जारी रहेगा और बिजली,पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ     |     सीहोर में खाद के लिए कतार, किसान थके तो जमीन के कागजों को रखा कतार में     |     क्यों? देवनगर कालोनी में अल सुबह मची दहशत     |     Lady Justice Statue: ‘न्याय की देवी’ की सूरत बदली पर न्याय प्रणाली की सीरत भी बदलेगी?-अजय बोकिल     |     रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर विशेष::विन्ध्य की उड़ान को लगे सुनहरे पंख!- राजेन्द्र शुक्ल     |     रोड की बदहाल के कारण रोज वाहन हो रहे हैं ज्यादातर खराब, एक ही दिन में पांच ट्रक के पहिए फूटे     |     बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, रोज सुबह शाम मचाते हैं उत्पात     |     18 साल से अधूरी पड़ी अंबाडी डोला घाट की पुलिया के लिए लगभग 24 लाख रुपए हुए मंजूर     |     लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह बने रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य     |     स्थानांतरण का लाभ नही मिल पा रहा अतिथि विद्वानों को     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811