गुलगाँव में कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाही,आबकारी एवं साँची पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लाहन जप्त क्या
रायसेन।अवैध एवं कच्ची शराब के विरूद थाना सांची स्थित ग्राम गुलगाँव में कार्यवाही की जाकर 7 प्लास्टिक की टंकियों, 5 प्लास्टिक के ड्रामों में भरा करीबन 1500 किलोग्राम महुआ़ लाहन एवं 3 प्लास्टिक कुप्पी में भरी लगभग 18 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। महुआ़ लाहन के सेम्पल लेकर मय ड्रमों एवं केनो को नष्ट किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में तीन प्रकरण 34-1 (क) एवं (च) आबकारी एक्ट के तहत कायम किये गए। दो प्रकरण में आरोपी अज्ञात है। उक्त कार्यवाही में जप्त लाहान एवं अवैध हाथ भट्टी कच्ची मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख 53 हजार 6 सौ रूपये है।
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमति वंदना पांडेय के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुदीप तोमर द्वारा जिले के उपनिरीक्षक विवेक सक्सेना, शरद मिश्रा, राजेश विश्वकर्मा, गौरव भद्रसेन, रवीन्द्र अहिरवार एवं आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम खान, आबकारी आरक्षक संतोष मर्सकोले, गोविंद महावार, प्रवीण अहिरवार, भावेश चौहान, सत्यवान वर्मा, कुमारी स्वेता शिवहरे, नगर सैनिकों एवं थाना सांची के स्टाफ के सहयोग से थाना सांची स्थित ग्राम गुलगाँव में कार्यवाही में विशेष भूमिका रही