लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने पार्टी के विरुद्ध काम करने के आरोप में अपने दो नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लाहौल स्फीति में रामलाल मार्कण्डेय और धर्मशाला विधानसभा में राकेश चौधरी को निर्दलीय विधानसभा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है.