Let’s travel together.

एमपी बोर्ड की तरह सीबीएसई में भी कान्वेंट स्कूल की बेटियां ही अव्वल, बच्चों, अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ के चेहरे खिले

0 192

बारहवीं में शैलजा भार्गव को यश और दसवीं में जगमगाए आयुष,शैलजा आर्ट्स में 95% लाकर बनीं टॉपर

शिवलाल यादव रायसेन।सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सीनियर हासे स्कूल रायसेन की कक्षा 12वीं कला संकाय की छात्रा शैलजा भार्गव ने कला संकाय में 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी प्रकार 12 वीं के कला विषय में समीक्षा लोधी ने भी 93.2प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बनीं।इसी तरह कॉमर्स विषय की समिया खान स्कूल की टॉप10 की सूची में शामिल हुईं।छात्रा दिव्यांशी तामेश्वरी ने कला विषय में 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप10 की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है।

इसी तरह सामिया इरम ने साइंस विषय में 91.4प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं।छात्रा राधिका कुशवाहा ने कॉमर्स विषय में 91.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए।इसी तरह छात्र वेद बघेल ने कॉमर्स में 88.6,तनिशा माहेश्वरी ने कॉमर्स विषय में 84.2प्रतिशत,रुद्रांश शर्मा ने भी कॉमर्स विषय में 83.2 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बने।साइंस विषय की होनहार छात्रा रेनुका गौतम ने भी बाजी मारी है।
दसवीं कक्षा में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल रायसेन के छात्र आयुष सिंह टॉपर बने।मुदित गुप्ता ने 94.4प्रतिशत,धुरुव यादव ने 94.2 प्रतिशत,नैंसी बघेल ने 90.4,प्रगति शर्मा ने 90.6प्रतिशत,सिद्धार्थ सिंह बघेल ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।इसी तरह 10 वीं क्लास में छात्र यथार्थ कन्नौजिया ने भी 90.4प्रतिशत,दीपांशु झा ने 88.6प्रतिशत ,कनक राठौरिया ने 88.4प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।इसके अलावा 10 वीं में छात्र कुश वर्मा ने 88.3 प्रतिशत.नैना अग्रवाल ने 88 प्रतिशत, आकृति लोधी ने 88. 2,कुशाग्र दुबे ने 88 प्रतिशत,शैलजा साहू 87.6 आयुष धाकड़ ने भी 87.6अंक अर्जित कर टॉपर बने हैं।इन छात्रों को मिली अपार सफलता पर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर ग्रेसी, सिस्टर स्टेफी ,शिक्षक रामपाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह विकास जैन भावना यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित, केंद्रीय विद्यालय रायसेन का परिणाम नवोदय स्कूल बाड़ी से बेहतर रहा…..
केंद्रीय विद्यालय की सौम्या और चेहक नवोदय की परी-आयुष ने किया नाम रोशन।सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किए गए। जिले के दो शासकीय केंद्रीय शिक्षा संस्थानों ने बेहतर परिणाम देकर जिले का नाम रोशन किया है। केंद्रीय विद्यालय रायसेन और नवोदय विद्यालय बाड़ी के छात्रों ने अपनी सफलता से स्कूल प्रबंधन सहित पालकों को गौरवान्वित किया है। कक्षा 10 वीं में केंद्रीय विद्यालय रायसेन का परिणाम 98.31% रहा। जबकि 12वीं का परिणाम 97.56% रहा। इसी तरह नवोदय विद्यालय बाड़ी का कक्षा 10वीं का परिणाम 97.5% तथा 12वीं का 97.4% रहा। व्यक्तिगत सफलता की बात करें तो 10वीं में नवोदय विद्यालय बाड़ी की छात्रा परी जैन ने जिले में टॉप किया है तो 12वीं में केंद्रीय विद्यालय के छात्र चेहक श्रीवास्तव ने जिले में टॉप किया है। दोनो ही विद्यालयों के प्राचार्याें ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811