Let’s travel together.

झारखंड में चुनावी सभा के दौरान टूटा मंच, CM को भी देना था भाषण

0 27

झारखण्ड में चुनाव सभा के दौरान एकएका मंच टूट गया. जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. हालांकि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन , कल्पना सोरेन को भी उसी मंच से भाषण देना था, लेकिन वो उस वक्त मंच पर मौजूद नहीं थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

झारखंड के साहिबगंज जिला में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब , राज महल के वर्तमान सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए बनाया गया मंच टूट गया . हालांकि मंच पर मौजूद किसी भी नेता को चोट नहीं आई.

एक तरफ झुक गया मंच

दरअसल साहिबगंज के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट के कैंपस में राजमहल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा के नामंकन के बाद एक जनसभा आयोजित की गई थी , जिसके चलते ही यह हादसा हुआ. घटना के वक्त मंच पर राज्य के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू का संबोधन चल रहा था , राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे , कार्यकर्ता आलमगीर आलम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे इसी बीच मंच अचानक टूट कर एक तरफ झुकने लगा , जिसके बाद थोड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई. मंच टूटने के बाद , सभी नेताओं ने खुले में ही बैठ कर जनता को संबोधित किया.

कौन कौन था मंच पर मौजूद

राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी उसी मंच पर पहुंचने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पहले ही यह घटना घट गई. मंच टूटने की घटना के वक्त मंच पर गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी और पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव , झामुमा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, राजमहल के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी विजय हांसदा , राज्य के पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू , विधायक स्टीफन मरांडी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे. मंच टूटने की घटना के बाद वहां पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कहानी नल जल योजना की:: सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने में ही समय गुजर जाता है अन्य काम होते हैं प्रभावित     |     तीन महीने बाद फिर दिखा कुलहड़िया नर खेड़ा के जंगल में दो शावको के साथ तेंदुआ     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत निनोद में शिविर का आयोजन      |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811