Let’s travel together.

व्हाट्सऐप पर स्कैम से है बचना? तो आज ही नोट करें ये जरूरी बातें

0 38

दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर हर रोज करोड़ों यूजर्स एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि फ्रॉड या कह लीजिए स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए व्हाट्सऐप को नया ठिकाना बना लिया है. व्हाट्सऐप के पास यूजर्स के लिए कई सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल कर आप खुद को सेफ रख सकते हैं.

एक छोटी सी गलती आप लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली कर सकती है, आज हम बात करेंगे कि आखिर वो कौन सी गलतियां हैं जो यूजर्स जाने-अनजाने कर बैठते हैं जिस वजह से स्कैमर्स को ठगी करने का मौका मिल जाता है.

WhatsApp Mistakes: इन गलतियों को करने से बचें

स्कैमर्स लोगों को जाल में फंसाने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को फेक मैसेज भेजते हैं. लोगों को लुभाने के लिए इनाम की राशि जीतने या फिर कोई प्राइस जीतने का लालच दिया जाता है और जैसे ही कोई यूजर जाल में फंसता है, फ्रॉड करने वालों का असली खेल शुरू हो जाता है.

दूसरी गलती जिसे अक्सर व्हाट्सऐप यूजर्स कर बैठते हैं. स्कैमर्स लोगों को व्हाट्सऐप पर मोटी सैलरी वाली जॉब ऑफर करने वाले मैसेज भेजते हैं. जैसे ही लोग देखते हैं कि कोई कंपनी ज्यादा पैसे ऑफर कर रही हैं तो अप्लाई करने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं. फिर क्या होना है, अनजान लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो जाता है और फिर अकाउंट खाली कर दिया जाता है.

तीसरी गलती, स्कैमर्स ने अब पुलिस वाला बनकर भी लोगों को ठगने का नया पैंतरा आज़माना शुरू कर दिया है. पहले तो व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से कॉल आता है और फिर कहा जाता है कि आपके नाम से कूरियर आया है जिसमें ड्रग्स मिले हैं, आप बचना चाहते हैं तो पैसे ट्रांसफर कीजिए.

वो कहते न डर में इंसान गलत कदम उठा बैठता है और फिर जब तक समझ आती है तब तक स्कैमर्स का खेल पूरा हो जाता है और वो आपका अकाउंट खाली कर देते हैं. इसके अलावा लोगों को कुछ कॉल्स ऐसे भी आए जिसमें स्कैमर्स आपके किसी परिचित बनकर आपसे इमरजेंसी में फंसे होने की बात कहकर पैसे ठग लेते हैं.

WhatsApp Scam से कैसे बचें?

व्हाट्सऐप स्कैम हो या फिर कोई भी ऑनलाइन स्कैम, बचने का बस यही मूलमंत्र है कि आपको अलर्ट रहने और सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है.

  • WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल जरूर करें, ये आप लोगों के अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर को क्रिएट कर देता है. अगर कोई आपके अकाउंट को लॉग-इन करने की कोशिश करेगा तो कोई भी आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • भूल से भी किसी अनजान लिंक या फिर किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल को न उठाएं. ऐसा करने पर आप लोगों के साथ भी कुछ गलत हो सकता है.
  • तीसरा मैसेज, यदि आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज आए कि आपकी KYC डिटेल पूरी नहीं है, आप इस लिंक पर क्लिक कर केवआईसी डिटेल को कंप्लीट करें तो समझ जाइए कोई आपको लूटने की कोशिश कर रहा है.
  • अगर किसी अनजान अकाउंट से मैसेज आया है जिसपर आपको शक है तो उस अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करें. रिपोर्ट करने के लिए पहले उस चैट को खोलें और फिर राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद More पर क्लिक कर रिपोर्ट पर टैप करें.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811