Let’s travel together.

बम्हारी डोंगरी के जंगल मे वन विनाश का नज़ारा देख भौंचक्का रह गये डीएफओ

0 155

एयर कंडीशनर कक्ष से अकस्मात जंगल को निकलीं तब पता पड़ी विभागीय लोगों की लापरवाही

गार्ड और रेंजर ने एक दूसरे पर की छींटाकशी

सहरिया क्रांति ने की कार्यवाही की मांग

शिवपुरी।डोंगरी झोंपड़ी और बम्हारी के जंगलों में जंगल की छाती चीरकर वन विनाश का जो नजारा दिखाई दिया उसे अपनी आंखों से देखकर वन मण्डलाधिकारी भौंचक्क रह गईं, हालात ये थे कि काटो तो खून नहीं जंगल विनाश के कष्टप्रद नजारे ने उन्हें विचलित कर दिया। आज वनमण्डलाधिकारी अपने अमले के साथ डोंगरी झोंपडी क्षेत्र के जंगलों में अवैध खनन की सूचना के बाद पहुंची थीं। जहां उन्होंने व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खनन पाया। भभुका, काला पानी और जमोनिया में लगभग 10 से 20 गाड़ी तैयार रखा पत्थर फर्सी मिली, जिस पर क्या कार्यवाही हुई अभी विभागीय तौर पर प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है।
विदित हो कि शिवपुरी जिले में अवैध खनन के विरुद्ध सहरिया क्रांति आंदोलन से जुड़े सदस्यों ने जंगलों में हो रही विनाशलीला पर कार्यवाही के अभाव में वन व प्रशासन के विरुद्ध काले झंडे लेकर रैली निकालने की चेतावनी दी, इसके बाद वनमण्डलाधिकारी ने मोर्चा संभाला और आज सतनवाड़ा रेंज के भभुका, जमोनिया, कालापानी, बम्हारी के गोल पहाडिय़ा क्षेत्र में पहुंचे जहाँ डीएफओ ने अपने अधीनस्थों की करतूत को देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गईं, पूरे जंगल में हरे भरे पेड़ गायब थे मौके पर गड्डे, खाई और उनमें रखा उत्खनित पत्थर फर्सी ही नजर आया। सूत्रों के अनुसार ये सब देखकर डीएफओ श्रीमती मीना मिश्रा ने जब रेंजर और डिप्टी रेंजर को फटकार लगाई तो रेंजर और डिप्टी रेंजर बीट गार्डोँ पर रौब झाडऩे लगे। बीट गार्डोँ ने भी इस दौरान रेंजर पर मौखिक तौर पर आरोप लगाते हुए इस उत्खनन में शामिल होने के आरोप जड़ डाले जिससे इनके बीच गाली गलौंच की भी नौबत बन गई। फॉरेस्ट अमले ने यहां कई घनमीटर पत्थर रखा पाया है जिसका मौका पंचनामा तैयार कर आगामी कार्यवाही की तैयारी कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि वन अमले की आने के आहट माफिया तत्वों को पहले ही लग गई थी और वे तीन दिन से लगातार माल निकालकर ढो रहे थे, डीएफओ को रेंजर लगातार भ्रमित करते रहे और उन्हें जंगल में खनन न होने की सूचनायें पहुंचाते रहे। सटीक सूचना पर जंगल बचाने मण्डलाधिकारी ने स्वयं जाकर मौका मुआयना का मन बनाया और वन क्षेत्र में जा पहुंची। अभी भी खडज़ोड़, पाटखो, आमखो, बम्हारी में लगभग 112 गड्डों में अवैध पत्थर फर्शी रखी है वहीं डोंगरी झोंपड़ी में चूना खो, नया एरिया, पीपलखाड़ी की घटिया में बड़े रकबे से उत्खनित पत्थर फर्शी रखा हुआ है जिसे रातों रात निकालने की फिराक में माफिया तत्व जुट गए हैं। अपनी आंखों से देखे जंगल तबाही के नजारे के बाद ये अब अब क्या कार्यवाही करती हैं ये अब पता चलेगा। सहरिया क्रांति सदस्यों का कहना है कि इस गोरखधंधे में संलिप्त वन कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की जावे तथा मशीनों से पूरे गड्ढे पाटे जाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811