सांचेत में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया रोड शो,बोले- विकास से कभी समझौता नहीं किया जिसने जो मांगा वह दिया
भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह ने साचेत भाजपा मंडल कार्यालय का किया शुभारंभ
कांग्रेस पार्टी एक ऐसी चक्की हो गई जिसके दो पाट हो गए एक कमलनाथ तो दूसरा राहुल गांधी-शिवराज सिंह
सी एल गौर रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कस्बा सांचेत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रोड शो बाबा काल भैरव मंदिर से श्री राम जानकी मंदिर तक किया जिसमे सभी व्यापारी वर्ग के लोगों से मुलाकात की, इस दौरान श्री चौहान ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी विकास से समझौता नहीं किया सांचेत के लिए जो मांगा वह स्वीकृत किया और दिया भी । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों 10 तारीख को इसलिए मैंने तय किया कि बहनों तुम्हारे खाते में खुशियों की किस्त आ जाए।
दुनिया की कोई ताकत लाडली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती
पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये कमलनाथ, नकुल नाथ कह रहे थे कि बहनों के खाते में पैसा नहीं आएगा, केवल चुनाव तक ही आएगा। ये कोई धोखेबाज कांग्रेस थोड़ी है, यह तो शिवराज सिंह चौहान का वचन है दुनिया की कोई ताकत लाड़ली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती। चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का पैसा अभी भी आ रहा है, आगे भी आता रहेगा चिंता करने की कोई बात नहीं ।
कांग्रेस योजना बंद करने वाली पार्टी
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याणकारी योजना बंद करने वाली पार्टी है और अब तो कांग्रेस सूपड़ा साफ पार्टी हो गई है, कांग्रेस ऐसी चक्की हो गई है कि जिसके दो पाट हो गए हैं। एक कमलनाथ का पाट और दूसरा राहुल गांधी का पाट, इन दोनों पाटों के बीच में जनता पिस रही है और कांग्रेसी पिस रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, बृजेश चतुर्वेदी, सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, भाजपा नेता देवकिशन शर्मा, नर्मदा प्रसाद शर्मा, मलखान सिंह मीणा, संजू लोधी, देवीसिंह चौहान, राजेंद्र शर्मा, कालूराम विश्वकर्मा, छोटे राम खत्री, सुनिल यादव, अमरचंद मीणा, अमर सिंह भदौरिया उपसरपंच बाबू लाल लोधी राजेश लोधी विकाश खत्री अभी पटेल रघुवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।