मुरैना। इन दिनों अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ये बदमाश किसी ना किसी तरह से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस के द्वारा इन बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शायद यही वजह है कि लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से सामने आया है जहां एक बाइक सवार युवक द्वारा दिन दहाड़े दुकानदार पर चाकू से हमला किया जाता है। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, उधार का पैसा मांगने पर दो युवकों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस पूरी घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। यह पूरी घटना जौरा थाने के बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है।